How To Start Carpentry Business

Carpentry

बड़ाही का बिज़नेस (कारपेंटर बिज़नेस) कैसे शुरू करें? 

शुरू करने के लिए व्यापारी को लकड़ी को विभिन्न वस्तुओं में तब्दील करने की जानकारी होना आवश्यक है। लेकिन यदि व्यक्ति के पास यह जानकारी नहीं भी हो तो वो कारपेंटरी बिज़नेस शुरू करने के लिए इसकी ट्रेनिंग ले सकता है और ग्रामीण इलाकों में देखा है। 

शायद आपने देखा होगा बेरोजगार या कभी कभी काम पाने वाले कारपेंटर को। जी हाँ दोस्तों, कारपेंटर बिज़नेस शुरू करने वाला व्यापारी इन कारपेंटर्स को अपने बिज़नेस का हिस्सा बनाकर उन्हें नियमित रोजगार दे सकता है। 

यदि व्यापारी के टारगेट कस्टमर स्थानीय लोग ही हैं तो शुरुआत में इस बिज़नेस को ग्रामीण इलाकों में बहुत कम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है। आज हम यहाँ आपको ऐसे ही व्यवसाय के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप दसवीं पास करके आसानी से शुरू कर सकते हैं। 

कारपेंटरी, बिज़नेस या फर्नीचर बनाने का बिज़नेस क्या है?

आम भाषा में कारपेंटर को बढ़ाई तो कारपेंटरी को बढ़ाई गिरी कहा जाता है। इस बिज़नेस में लकड़ी को किसी वस्तु जैसे कुर्सी, टेबल, दरवाजे, खिड़की, रोशनदार इत्यादि में तब्दील किया जाता है। इन्हें ग्राहक के ऑर्डर के हिसाब से या फिर स्टैन्डर्ड साइज में तैयार किया जाता है और इस सामान को ग्राहकों की आवश्यकता अनुसार मार्केट में बेचकर कमाई की जाती है। 

इसके अलावा बिल्डिंग, भवन, घर इत्यादि बनाने में भी कारपेंटरी के काम की जरूरत पड़ती ही पड़ती है। बढ़ईगिरी व्यवसाय में बाजार का दायरा बिना कारपेंटर्स के कोई घर भवन के बिल्डिंग बनाना लगभग नामुमकिन है। 

हालांकि आजकल लकड़ी के अलावा प्लास्टिक इत्यादि से भी फर्नीचर तैयार किए जाते हैं। इसके बावजूद लकड़ी से बने फर्नीचर का इस्तेमाल ज्यादातर किया जाता है। कारपेंटरी, बिज़नेस की सहायता के लिए भी ना किसी प्रकार की कोई बिल्डिंग या घर को पूर्ण रूप से देना असंभव नहीं है। इसके अलावा लोगों को अपने दिन प्रतिदिन के मेन्टेन्स हेतु भी कारपेंटर की जरूरत पड़ती है। 

फर्निचर बिज़नेस कैसे शुरू करें सबसे पहले रिसर्च करें। अगर उद्यमी कारपेंटरी बिज़नेस करने का मन बना चुका है तो सबसे पहले उसे अपने एरिया में इस व्यवसाय से बने वस्तुओं जैसे कुर्सी, टेबल, बेड, डबल बेड, लवारी, खिडकी, रोशनदान, दरवाजे इत्यादि की मांग का जायजा लेना होगा। 

वहां का ब्यौरा करने के बाद ये जरूरी नहीं कि सारे कस्टमर्स आप से ही सामान खरीदेंगे। इसलिए यह ब्योरा करते वक्त आपको चाहिए की आप अपने टारगेट कस्टमर्स की लिस्ट भी तैयार करें ताकि इससे इस बिज़नेस से होने वाली कमाई का अंदाजा हो सके। 

प्रशिक्षण प्राप्त करें

हालांकि इस बिज़नेस में आपको तकनीकी तौर पर ट्रेनिंग लेने की जरूरत है। इसलिए नहीं है अगर आप अपना बिज़नेस कारपेंटर को नियुक्त करके करने वाले हैं, लेकिन अगर हम इसको एक अच्छा बिज़नेस बनाने के नजरिये सीधे के। तो आपको इस बिज़नेस के लिए ट्रेनिंग उतनी ही जरूरी है जितना अन्य बिज़नेस के लिए जरूरी है। 

बिज़नेस का नाम और टैक्स रजिस्ट्रेशन

वर्तमान में इंडिया में बिज़नेस को आसान बनाने के लिए भारत सरकार ने अनेक कदम जैसे स्टार्टअप इंडिया इत्यादि उठाए हैं, जिसमें व्यापारी को अनेक प्रकार से प्रोत्साहित किए जाने का प्रावधान है। इसके अलावा व्यापारी को चाहिए की वो टैक्स रजिस्ट्रेशन भी कराए क्योंकि बिना टैक्स रजिस्ट्रेशन के कॉर्पोरेट के साथ बिज़नेस करना संभव नहीं। 

व्यापारी ने जीस भी जगह दुकान लेने के लिए चुनी है। उसको चाहिए की वो उस एरिया में मांग और अपने कस्टमर्स को पहचानें और छोटे स्तर पर कारपेंटरी बिज़नेस करने के लिए कारपेंटर्स को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है। 

आप जीस भी लोकेशन को व्यापारी ने अपने बिज़नेस के लिए चूज किया हैं। वहाँ पर उसको अपनी आवश्यकता अनुसार जगह पर या फिर खरीदनी पड़ेगी। टूल्स उपकरण खरीदे कारपेंटरी बिज़नेस में बहुत सारे हैंड टूल्स के अलावा कुछ पावर टूल्स भी उपयोग में लाए जाते हैं। जिनके कारण कारपेंटर किसी भी लकड़ी को किसी भी वस्तु का रूप देने में कामयाब हो पाता है। खरीद करने के बाद व्यापारी को चाहिए कि वो कच्चा माल खरीदकर दुकान पर रख लें ताकि कारपेंटर्स नियुक्ति किए जाने के बाद काम शुरू हो सके। 

Post a Comment

Previous Post Next Post