How To Start Aloe Vera Juice Business



Aloe vera  जूस का बिज़नेस कैसे शुरू करें? 

Aloe vera एक ऐसा पौधा है जो आज कल हर घर में पाया जाने लगा है। इसकी पत्तियाँ moisturizing गुणों से भरपूर होती है। 

इसमें विटामिन और मिनरल के साथ ही ऐंटिबायॉटिक और एंटीफंगल जैसे गुण मौजूद होते हैं। ये ना सिर्फ स्किन के लिए बल्कि हमारे बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है।

एलोवेरा की बढ़ती मांग को देखते हुए इसका बिज़नेस करना काफी लाभदायक हो सकता है 

Aloe vera का बिज़नेस आप दो तरह से कर सकते हैं 

एक इसकी खेती करके और दूसरा इसके जूस या पाउडर के लिए मशीन लगाकर एलोवेरा का इस्तेमाल हर्बल कॉस्मेटिक, जूस और दवा कंपनियों इत्यादि में होता है। इसका बिज़नेस कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा कमाई देने वाला है। तो आज हम आपको इस बिज़नेस से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे। आइए जानते हैं एलोवेरा जूस का बिज़नेस कैसे शुरू करें। 

इस बिज़नेस के लिए ऐसी जगह जहाँ बिजली, पानी और ट्रांसपोर्टेशन आसानी से उपलब्ध हो! 

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 800 से 1000 स्क्वायर फ़ीट जगह जरूरत होगी। 

इस बिज़नेस के लिए जरूरी रॉ मटीरीअल

ऐलोवेरा बॉटल्स पैकेजिंग मटिरीअल मैं कौन कौन सी मशीनों की जरूरत होगी 

  • क्रशर मशीन 
  • बौलर 
  • चिल्लर ऐंकर विद मोटर फिलिंग मशीन 
  • कैंपेन मशीन 
  • श्रिंक रैप मशीन

एलोवेरा जूस के बिज़नेस के लिए जरूरी लाइसेंस 

किसी ने बिज़नेस पे लाइसेंस सबसे जरूरी होता है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको GST FSSAI उद्यम ISO लाइसेंस की जरूरत होगी

जूस बिज़नेस पे निवेश और लाभ कितना होगा? 

एलोवेरा जूस के बिज़नेस के लिए सरकार 90% तक का लोन दे दिया। साथ ही इस लोन पर 3 साल तक कोई भी आज नहीं लेती है। इसके अलावा सरकार इस पर 25% तक की सब्सिडी देती है। एलोवेरा जूस के लिए प्रोसेसिंग यूनिट लगाने में लगभग छे से 7,00,000 तक का निवेश करना पड़ सकता है। मशीन से एक बार में करीबन 150 लीटर तक जूस निकाल सकते हैं। एक लीटर जूस बनाने में लगभग ₹40 तक का खर्च आता है, जिससे मार्केट में और इवन ₹150 में बेच सकते हैं। इस बिज़नेस से आप रोज़ की लगभग ₹16,500 तक की कमाई कर सकते हैं। अगर एक महीने की बात करें तो करीबन 2,00,000 तक की कमाई की जा सकती है। अगर आप भी नहीं कोई बिज़नेस करने की सोच रहे हैं तो आज ही शुरू करें ऐलोवेरा जूस मेकिंग दिस टेस्ट अगर आपको हमारा ये विधि। ऐसा

Post a Comment

Previous Post Next Post