Axis Bank Super Elite Credit Card Full Information In Hindi

axis-bank-super-elite-credit-card-full

Axis Bank Super Elite Credit Card

भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक Axis बैंक ने Flipkart के साथ दोबारा tie up करके एक और नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिया है जिसका नाम है Flipkart Axis Bank Super Elite Credit Card. 

Axis Bank Super Elite Credit Card के क्या फायदे हैं? आपको इस कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहिए या फिर नहीं। सुपर एलीट क्रेडिट कार्ड। नॉर्मल फ्लिपकार्ट, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से कितना अलग है? आज में पूरी विस्तार से आप को किसी के बारे में बताने वाला हूँ। 

Axis Bank Super Elite Credit Card क्या हैं?

अब दोस्तों हाल ही में Flipkart Axibank Credit Card के टोटल तीन मिलियन यूजर्स हो गए और इसी खुशी में फ्लिपकार्ट में दोबारा ऐक्सिस बैंक के साथ टाई अप करके एक और नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है सुपर एलीट क्रेडिट कार्ड। अब ये सुपर एलीट क्रेडिट कार्ड को सिर्फ सुपर कॉइन्स को देखते हुए ही बनाया गया है। अब सभी को पता होगा। टिकट में आपको सुपर कॉइन्स मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल आप अलग अलग जगहों पर कर सकते हो। आप अगर Flipkart के नॉर्मल कस्टमर हो यानी की अगर आप Flipkart plus member नहीं हो और अगर आप Flipkart से शॉपिंग करते हो तो every ₹100 spend के ऊपर आपको Flipkart अपनी तरफ से दो सुपर कॉइन्स देता है, लेकिन अगर आपके पास ऊपर Elite Credit Card है, तो आपको अडिशनल इन सुपर कॉइन्स मिलेंगे, यानी की आपको टोटल ₹100 spend के ऊपर आठ सुपर कॉइन्स मिलेंगे. 

जितनी बार आप transaction करते रहोगे, मैक्सिमम आपको 200 सुपर कॉइन्स मिलते रहेंगे। वही पर अगर आप फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर हो और अगर आप फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करते हो तो पर ₹100 ट्रांजैक्शन के ऊपर आपको फ्लिपकार्ट अपनी तरफ से 4 सुपर कॉइन्स प्रोवाइड करता है, लेकिन अगर आपके पास ऊपर एलीट क्रेडिट कार्ड है तो आपको अडिशनल 12 सुपर कॉइन्स मिलेंगे, यानी की टोटल आपको 16 सुपर कॉइन्स मिलेंगे, पर ₹100 इसमें पर आपको मैक्सिमम 400 से ऊपर कौन सी मिल सकते हैं।

अगर आप Flipkart के बाहर कहीं पे करते हो तो Flipkart अपनी तरफ से आपको कोई भी सुपर कौन प्रोवाइड नहीं करता है। लेकिन अगर आपके पास ऊपर है क्रेडिट कार्ड है तो आपको पर ₹100 ट्रांजेक्शन के ऊपर दो सुपर कॉइन्स मिलेंगे और इसमें कोई भी कैपिंग नहीं है। यानी की आप अनलिमिटेड सुपर कॉइन्स कलेक्ट कर सकते हो। 

Axis Bank Super Elite Credit Card के offers/benefit

  • इस कार्ड के साथ आपको मिंत्रा में ₹500 का ऑफ मिलेगा।
  • फ्लिपकार्ट फ्लाइट में आपको 15% का ऑफ मिलेगा।
  • फ्लिपकार्ट में आपको 30% का ऑफ मिलेगा।
  • फ्लाइट बुकिंग के ऊपर आपको 10% का ऑफ मिलेगा। 
  • होटेल बुकिंग के ऊपर आपको 25% का ऑफ मिलेगा। 

लेकिन सभी मैं टर्म्स ऐंड कंडिशन्स अप्लाइड है। 

आपको सूपर लीग क्रेडिट कार्ड के साथ बहुत सारे वेलकम बेनिफिटस भी मिलते है। जैसे कि जब आपका कार्ड एक्टिवेट होता है आपको तुरंत 500 सुपर कॉइन्स मिलते हैं। यूट्यूब प्रीमियम में आपको दो महीने की मेंबरशिप मिल जाती है, तीन महीने का सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ ही साथ प्लेन स्कर्ट गोल्ड। मैं आपको 1 साल की मेंबरशिप भी मिल जाती है। अब हम आखरी सवाल के ऊपर आते है की अगर हमें दोनों में से किसी एक को चूज करना है।

Axis Bank Super Elite Credit Card frequently ask questions

Flipkart, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और Flipkart Axis Bank Super League Credit Card दोनों में से अगर किसी एक को चूज करना है या फिर अगर हमारे पास पहले से नॉर्मल वाला क्रेडिट कार्ड है, अगर हम अपग्रेड करना चाहते हैं. क्या हमें वो कार्ड लेना चाहिए? या फिर नहीं कि सुपर एलीट क्रेडिट कार्ड सिर्फ और सिर्फ सुपर कॉइन्स को देखते हुए ही बनाया गया है? आपको ऐस सच वहाँ पे कोई भी कैशबैक नहीं मिलता है। आपको सिर्फ सुपर कॉइन्स मिलते हैं और इस समय पर सुपर कॉइन्स को इस्तेमाल करने के लिए भी बहुत सारी फैसिलिटीज नहीं है।

हर जगह पे आप सुपर कॉइन्स को इस्तेमाल नहीं कर सकते हो। नॉर्मल फ्लिपकार्ट, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से अगर आप फ्लिपकार्ट या फिर मिंत्रा में जाकर शॉपिंग करते हो, आपको 5% का कैशबैक मिल जाता है। मर्चेंट मैं आपको 4% का कैशबैक मिलता है और बाकी कहीं पे भी अगर आप ट्रान्ज़ैक्शन करोगे आप को 1.5% का कैशबैक मिलेगा। जो डाइरेक्टली आपके स्टेटमेंट में ही रिफ्लेक्ट होता है। लेकिन आपको सूपर लीग क्रेडिट कार्ड में ये सब कैशबैक नहीं मिलता है जो इस का एक बहुत बड़ा डीमेरिट साथ ही साथ अगर मैं फ्री कॉंप्लिमेंटरी एअरपोर्ट लाउंज एक्सेस के बारे में बताओ तो सूपर लीग क्रेडिट कार्ड में आपको कोई भी कॉंप्लिमेंटरी डोमेस्टिक एअरपोर्ट लॉजिक्स नहीं मिलता है।

 नॉर्मल फ्लिपकार्ट, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड में आपको 1 साल में चार कॉंप्लिमेंटरी डोमेस्टिक एअरपोर्ट लाउंज एक्सेस मिल जाता है। दोनों क्रेडिट कार्ड में जॉइनिंग की वहीं ₹500 है, जो हो जाती है अगर आप साल में ₹2,00,000 केस पेंडिंग कर देते हो इन्फैक्ट आपको नॉर्मल फ्लिपकार्ट, एक्सिस बैंक, क्रेडिट कार्ड वेलकम बेनिफिटस मिल जाते हैं। 

जैसे फॉर एग्ज़ैम्पल अगर आप पहली बार उस कार्ड की मदद से शॉपिंग करते हो, ट्रांजैक्शन करते हो देन आपको ₹500 का फ्लिपकार्ट वाउचर मिल जाता है। साथ ही साथ मिंत्रा में जब आप पहली बार ट्रांजेक्शन करते हो, आपको 15% का डिस्काउंट मिल जाता है। up to ₹500 में आपको 50% का डिस्काउंट मिल जाता है। Up to ₹200 अब अगर आप सुपर एलीट क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हो तो आप ले सकते हो। इसमें कुछ नुकसान नहीं है। लेकिन अगर मैं ऑफर्स के बारे में बताओ वैल्यू के बारे में बताऊँ तो इस समय पर मेरे हिसाब से नॉर्मल फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड आपको बेटर ऑफर्स या फिर बेहतर वैल्यू प्रोवाइड करता है तो मेरी रिकमेन्डेशन अफसरी को नोरमल फ्लिपकार्ट, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ही रहे गी तो फिलहाल यही पूरी कहानी है। सुपर एलीट क्रेडिट कार्ड के बारे में आई होप आपको इस वीडियो से कुछ ना कुछ क्लैरिफिकेशन आ गयी। था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post