Paragraph on how to start papad business

 हमारा भारत हमेशा से अपने पकवानों और उसके साथ इस्तेमाल होने वाले अचार, सलाद, पापड़ जैसी dishes के लिए famous है। यहाँ पकवानों के साथ दिए जाने वाले पापड़ हो या अचार, पकवानों के स्वाद को और बढ़ाने और पकवानों को आकर्षित दिखाने में मददगार होते हैं। हमारे भारत में ये पापड़ की मांग हमेशा से ही है। पापड़ क्या है? पापड़ का बिजनेस क्या है? पापड़ के बिजनेस के लिए raw material क्या होते हैं? पापड़ बिजनेस से जुड़ी जरूरी जानकारी क्या है? पापड़ में कौन सी मशीन इस्तेमाल होती है? पापड़ बिजनेस की marketing कैसे करें? घर पर पापड़ बिजनेस कैसे शुरू करें? पापड़ बिजनेस में लागत कितनी लगती है? पापड़ बिजनेस में मुनाफा कितना है? ये सारी जानकारी आज हम आपको इस blog में देंगे। 

पापड़ बनाने के बिजनेस के लिए जरुरी मशीन ड्रिंक। पल्पलाइजर मशीन सारे मसाले और बैटर को. बनाने के लिए floor मिलाइंडर मशीन, मसालों को पीसने या कोई सामग्री पीसने के लिए पापड़ making मशीन, पापड़ को ज्यादा बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली मशीन, dryer, पापड़ सुखाने के लिए, पैकिंग मशीन, पापड़ों को करने के लिए। पापड़ बनाने के बिजनेस के लिए जरूरी raw material पूरा दाल, पापड़, खार, edible ऑइल, मसाले, नमक, हींग, ग्राउंड ब्लैक पेपर, पानी. कितनी लगेगी? पापड़ बिजनेस की लागत, पापड़ बनाने वाली मशीन, रोमटेरियल आदि के आधार पर लगती है। शुरुआत में लगभग चार से पाँच लाख में बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आप investment अपने बिजनेस के level और आपके बजट के हिसाब से कम या ज्यादा कर है। मुनाफा कितना होगा? पापड़ बिजनेस में हम एक केजी पापड़ पर बीस रुपए के करीब बचत या मुनाफा कमा सकते हैं। अगर एक दिन में दस किलो पापड़ की बिक्री हुई तो मुनाफा बीस रुपए के हिसाब से शुरुआती दौर में दो सौ. एक दिन के हिसाब से होगा। तो महीने का लगभग छह हजार तक मुनाफा शुरुवात में हो सकता है। धीरे-धीरे सफलता और पहचान बढ़ने से ये मुनाफा बढ़कर बीस हजार से पच्चीस हजार तक भी हो सकता है। बड़े शहरों में इसकी मांग के चलते पापड़ बिजनेस बड़े. बिज़नस में लाखों में मुनाफा देने वाला बिज़नेस है. किन-किन जरूरी लाइसेंस की आवश्यकता होगी. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अपनी शॉप का रजिस्ट्रेशन, उद्योग रजिस्ट्रेशन करना होगा और एफएसएस ए आई लाइसेंस लेना होगा.. मार्केटिंग कैसे करें? किसी भी बिजनेस की सफलता उसकी मार्केटिंग पर निर्भर करती है। बिजनेस को कितना भी अच्छा कर लो लेकिन अगर लोग आपके बिजनेस को जानेंगे नहीं तो सब बेकार है बिजनेस की मार्केटिंग के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स का इस्तेमाल करें इसके अलावाबैनर, बिजनेस कार्ड, पैम्फ्लेट बनवाएँ और आसपास इसे लगवाए जैसे ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके ।

Suraj Rai

Hello Friends My Name is Suraj Rai I'm a professional web developer and Digital marketer.

Post a Comment

Previous Post Next Post