Paragraph on how to start atta chakki business

atta chakki business

अगर आप भी आटा चक्की का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो ये वीडियो आपके लिए है। इस blog में जाएंगे आटा चक्की शुरू करने के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा। सही लोकेशन का चुनाव करें बस select की हुई लोकेशन पर सही जगह का चयन करें इस बिजनेस को शुरू करने के लिए इस बात का ख्याल रखें कि आप जिस जगह दुकान कर रहे हैं वो बस्ती या कॉलोनी में हो जिससे लोग आपकी शॉप पर आकर आटा या अन्य सामग्री को पिसवा सकें। दुकान की लंबाई चौड़ाई ठीक-ठाक होनी चाहिए अगर आप किसी दुकान से किसी बिजनेस को शुरू करते हैं तो कोशिश करें कि दुकान अठारह by पंद्रह वर्क फीट में हो। यदि आप अपने घर से ही इस बिजनेस को करने की सोच रहे हैं तो एक छोटे कमरे में भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं।

मशीनरी उपकरण व इन्वेस्टमेंट ये व्यापार बेहद कम निवेश के साथ भी शुरू हो सकता है। मशीनरी और उपकरणों की खरीदारी को मिलाकर एक लाख से डेढ़ लाख तक का invest होगा। आमतौर पर आटा चक्की के लिए जो मशीनें प्रचलन में है वो पच्चीस से पचास हजार की कीमत पर आ जाती है कच्चा माल और अन्य वस्तुओं में निवेश के लिए कम से कम एक लाख तक का बजट होना चाहिए भारत सरकार मुद्रा योजना के तहत ले लो भारत सरकार की संस्था ministry of micro small and medium enterprises द्वारा आटा चक्की बिजनेस शुरू करने के लिए लोन दिया जाता है। इसके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं। आवश्यक लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन। छोटे तौर पर बिजनेस करने के लिए किसी भी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। लेकिन अगर आप अपने उद्योग को बड़े पैमाने पर सोच रहे हैं तो इन लाइसेंस के लिए अप्लाई करें व्यापार का नाम और रजिस्ट्रेशन, जीएसटी रजिस्ट्रेशन, फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया से लाइसेंस तो दोस्तों इस तरह से आप अपना आटा-चक्की का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं.. आप इसके बारे में और अधिक जानकारियां चाहते हैं तो आप अपना सवाल comment box में छोड़ सकते हैं। हम जल्द ही आपके तमाम सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

Suraj Rai

Hello Friends My Name is Suraj Rai I'm a professional web developer and Digital marketer.

Post a Comment

Previous Post Next Post