How To Start Wall Putty Manufacturing Business?


अपार्टमेंट, डैम, पुल और घरों में बाहर और अंदर की ओर सिमेनटेक दीवारों पर wall putty का यूज़ किया जाता है और पट्टी लगाने से दीवारों में अच्छी shine आ जाती है।

इसका इस्तेमाल बिज़नेस पर्पस के लिए बनाई जा रही बिल्डिंगों में भी होने लगा है। इसलिए आज जब इस प्रॉडक्ट की डिमांड तेजी से बढ़ रही है तो ऐसे में मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस शुरू करना एक लाभकारी बिज़नेस साबित हो सकता है। 

कितनी जगह की आवश्यकता हो की। 

इसे शुरू करने के लिए एक ऐसी जगह चुनें जहाँ पर बिजली की सप्लाई अच्छी हो, क्योंकि वॉल पुट्टी मेकिंग बिज़नेस में मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में बिजली की सप्लाइ अच्छी होना बहुत जरूरी है। इसके अलावा जेनरेटर भी सेटअप कर लेना चाहिए। इस बिज़नेस के लिए आपको लगभग 800 से लेकर 1000 स्क्वायर फ़ीट जगह की आवश्यकता होगी। 

किन किन जरूरी लाइसेंस की आवश्यकता होगी? 

क्रिसमस ने उसको शुरू करने के लिए बिज़नेस को प्रोपराइटरशिप के तहत रजिस्टर करा लें। इसके अलावा जीएसटी रजिस्ट्रेशन, लोकल महानगरपालिका से फैक्टरी लाइसेंस या फिर ट्रेड लाइसेंस भी लेना चाहिए। 

कौन कौन सी मशीनरी की जरूरत होगी? 

  • वोटर और दूसरे उपकरणों के साथ माइल्ड स्ट्रीट बॉल 
  • मिल स्किल बैलैंस
  • माइ पाउडर मिक्स अप टूल्स 
  • रिडक्शन कि ऑफ ऑनर 
  • प्लेटफॉर्म टाइप मापने वाली मशीन 
  • टेस्टिंग, लेबोरेट्री इक्विपमेंट 
  • केमिकल टेस्टिंग टेबल वॉल्ट 

बिज़नेस के लिए रॉ मटीरीअल, 

सिलिका ऐग्रिगेट कैल्शियम कार्बोनेट। हाइड्रेटेड लाइन वॉटरप्रूफ मटिरीअल पैकेजिंग मटिरीअल।

 मार्केटिंग कैसे करें? 

किसी भी बिज़नेस को बढ़ाने के लिए उसकी मार्केटिंग सबसे जरूरी होती है। इसके लिए आप न्यूस पेपर में ऐडवर्टाइजमेंट दे सकते हैं। 

आप अपने बिज़नेस के पोस्टर लगवा सकते हैं, कम फ्लैट प्रिंट करवाकर बटवा सकते हैं। वॉट्सऐप और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके अपने प्रॉडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हैं। 

कितने निवेश की आवश्यकता होगी?

बिज़नेस का इन्वेस्टमेंट उसके लेवल पर निर्भर करता है। अगर आप छोटे स्तर पर इस बिज़नेस को शुरू करते हैं तो आपको करीबन सात से 12,00,000 तक लगाने पड़ सकते हैं। प्रॉफिट कितना होगा? इस बिज़नेस में आपको लगभग दो से ₹3,00,000 तक की कमाई आसानी से हो सकती है।

तो आज हमने आपको वॉल पुट्टी बिज़नेस के बारे में बताया। आज ही शुरू करे अपना खुद का बिज़नेस। कमाई अच्छा मुनाफा।

Post a Comment

Previous Post Next Post