Paragraph On Kirana Store Business Problems

Kirana Store Business

किसी भी business को शुरू करना बहुत आसान है लेकिन उसको profit के साथ चालू रखवाना बहुत मुश्किल है। किराना business का काम पूरी तरह से management पर निर्भर करता है जिसका जितना अच्छा management होगा उसका उतना ही अच्छा business होगा किनारा store general store mini Mart और Super Market बड़ी तेज़ी से खुल रहे हैं और बंद भी उतनी ही तेज़ी से हो रहे हैं आज हम आपको किराना व्यापारियों के सामने आने वाली मुश्किलें और उनके समाधान के बारे में बताएँगे।

competition

बढ़ता कॉम्पिटिशन किराना बिज़नेस को आसान मानकर हर कोई शुरू कर देता है। इससे जिस जगह चार ही किराना स्टोर खुलने काफी हैं। वहाँ पर दस-बारह दुकानें खुल जाती हैं तो उस एरिया में किराना बिजनेसमैन में कॉम्पिटिशन शुरू हो जाता है। कस्टमर को अपने पास बुलाने के लिए होड़ बन जाती है इससे किराना व्यापारी को बहुत मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं, इसके लिए आप अपने कस्टमर पर ध्यान दें और उसे सेटिस्फाई करें, अगर कोई ऑफर या स्कीम या सेल लगा। आपके customers को तोड़ना चाहे तो आपको भी अपने customer के लिए कुछ ऐसी schemes निकालनी होगी जिससे ग्राहक आपकी दुकान छोड़कर ना जाए ग्राहकों का टूटना बढ़ते competition के कारण नए नए व्यापारी ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए तरह की स्कीम्स या ऑफर्स चलाते हैं इससे ग्राहक वहाँ चला जाता है जहाँ पर उसे सबसे ज्यादा फायदा होता है इस मुश्किल का उपाय ये है कि आपको अपने ग्राहकों का विश्वास जीतना होगा अपने पुराने ग्राहकों को हर तरह से satisfy करें, उन्हें समय समय पर छोटा मोटा गिफ्ट ऑफर करें, ये गिफ्ट आपके दुकान के आइटम से अलग हो 

ब्याज की समस्या 

अगर कोई बिजनेसमैन लोन लेकर बिजनेस शुरू करता है उसे हर महीने इंटरेस्ट चुकाना होता है. अगर प्रॉफिट इतना नहीं हो पाता कि इंटरेस्ट चुकाया जा सके तो बिजनेस सिमटने लगता है। अगर आप loan लेकर बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो सबसे पहले बिजनेस प्लान बनाएँ और ये तय करें कि loan का interest और loan किस तरह से चुकाया जाएगा। आप अपने ग्राहकों की demand को देखते हुए दुकान खोल या बंद करने का समय थोड़ा सा बढ़ा दें हो सके तो कोई साइट बिजनेस कर लें जिससे नए-नए कस्टमर आपके पास आएं इससे आपकी इनकम भी बढ़ेगी। कस्टमर डीलिंग कस्टमर डीलिंग किराना बिजनेस के लिए सबसे जरूरी होती है। बिजनेस में ग्राहक से अच्छा बर्ताव. करने के कारण ग्राहक टूट जाता है। इससे बचने के लिए ग्राहक के साथ अपने व्यवहार को अच्छा बनाए रखें। थोड़ा बहुत नुकसान सहकर ग्राहक को satisfy करें क्योंकि ग्राहक रहेगा तो नुकसान की भरपाई भी हो जाएगी। 

उधारी और पैसा डूबने का खतरा 

किनारा बिजनेस में आपको बिजनेस बढ़ाने के लिए उधार पर माल देना पड़ता है. उधार लेने वालों में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनकी आदत ही उधार लेकर वापस ना करने की होती है। इस तरह के ग्राहक से दुकानदार की टेंशन बढ़ती रहती है।इससे बचने के लिए आप कई सारी loan application का use करके customers को उधार दिला सकते हैं जैसे OK Credit और भी website और aplications।

किराना के लिए लोन कैसे लें? 

किराना स्टोर एक प्रॉफिटेबल बिजनेस मॉडल है क्योंकि किराने का सामान बहुत जरूरी है, किराने का सामान हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में काम आता है। हाल ही में आए आर्टिकल के हिसाब से इंडिया में 1.2 करोड़ से ज़ादा किराना स्टोर है। क्या आप अपना एक किराना स्टोर खोलने की प्लानिंग कर रहे हैं? लेकिन पता नहीं है कि उसके लिए लोन कैसे लेना है? आज इस blog में हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे। केंद्र सरकार ने कुछ बैंकों के साथ मिलकर लोन देने की शुरुआत की जिससे देश के नागरिक आत्मनिर्भर बनेंगे अगर आप अपनी खुद की दुकान खोलने की सोच रहे हैं और उसके लिए लोन लेना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से लोन ले सकते हैं अगर आपके पास पहले से कोई दुकान है या आप उसे बढ़ाना चाहते हैं तो भी इसके जरिए loan दे सकते हैं।

दुकान खोलने के लिए loan कैसे लें?

जो लोग अपना business शुरू करने के लिए loan देना चाहते हैं तो आप इन बैंकों से loan ले सकते हैं 

  • State bank of India 
  • Oriental bank of commerce.
  •  IDBI Bank 

लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स पासपोर्ट, साइज फोटो, आधार कार्ड, आईडी कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट डिटेल्स, बिजनेस प्रूफ. लोन लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया।

 बैंक से लोन लेने के लिए आपको बताए गए बैंक में जाना है और वहाँ से सारी जानकारी हासिल करनी है। सारी जानकारी लेने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म लेकर उसके साथ जरूरी डाक्यूमेंट्स को अटैच करके बैंक में. ज़मा कर देना है। बैंक आपके सारे documents को verify करेगा और सब सही पाए जाने पर आपको लोन दिया जाएगा। इस तरह आप किराना स्टोर खोलने के लिए लोन ले सकते हैं। दुकान खोलने के लिए लोन कैसे लें? 

Suraj Rai

Hello Friends My Name is Suraj Rai I'm a professional web developer and Digital marketer.

Post a Comment

Previous Post Next Post