Paragraph On Cibil Score Information

Cibil Score

Cible score क्या है और कितना civil score अच्छा माना जाता है और कितना खराब आदि के बारे में हम बात करेंगे इस blog में, सबसे पहले जानेंगे civil score क्या है और जानकारियाँ civil का full form है Credit Information Bureau (India) Limited. 

सिविल स्कोर तीन सौ से लेकर नौ सौ तक का तीन डिजिट का एक नंबर है जो कि आपके क्रेडिट हिस्ट्री को रिप्रेजेंट करता है।

जब भी आप कहीं लोन या क्रेडिट कार्ड लेने के लिए अप्लाई करते हैं तो सबसे पहले आपका सिविल स्कोर चेक किया जाता है जितनी ज्यादा आपकी credit score होगी उतनी ही अच्छी आपकी credit history मानी जाएगी।

credits को एक तरीके से आपके loan को लौटाने की योग्यता को दर्शाता है। civil score कितना होना चाहिए जो अच्छा माना जाए। आपको बता दें कि अच्छा civil score सात सौ पचास से नौ सौ की सीमा में होता हैं।

यदि आपका score सात सौ पचास से ऊपर है तो bank और अन्य गैर banking वित्तीय कंपनियाँ आपको आसानी से loan दे देंगी बिना किसी कशमकश के लेकिन यदि आपका scores सात सौ पचास से कम है तो आपको loan देने में bank आनाकानी करेगा क्योंकि इस code वाले व्यक्ति को देना खतरे का सौदा माना जाता है। 

एक civils को usually range करता है तीन सौ से नौ सौ के बीच। बहुत खराब होने की कंडीशन में ये तीन सौ के नीचे जा सकता है। लेकिन बहुत अधिक अच्छा होने की कंडीशन में ये नौ सौ के ऊपर नहीं जाता। ये आपको समझना पड़ेगा। जानते हैं कौनसा civil score loan लेने में मदद करेगा 

तीन सौ से नीचे score 

यदि आपका civil score तीन सौ से नीचे है तो मानकर चलिए कि कोई भी वित्तीय संस्था आपको loan नहीं देगी ना ही आपको score पर credit card मिल सकेगा ये सबसे खतरनाक score माना जाता है कोई भी संस्थाएं हाथ डालने से बचती हैं. तीन सौ से चार सौ पचास के बीच का स्कोर ये स्कोर्ड पहले के मुकाबले इतना खतरनाक नहीं माना जाता लेकिन ये स्कोर भी ज्यादा क्रेडिबल नहीं है आप इसे एक वार्निंग समझकर अपने ईएमआई समय में देना चालू करें.. आपके credit score में सुधार ला पाए क्योंकि इस score में भी आपको loan और credit card नहीं मिल सकता।

चार सौ पचास से छह सौ के बीच का score 

ये एक average score माना जाता है जो कि बहुत अच्छा भी नहीं है और ना ही बहुत खराब ऐसे score में आपको कुछ banks lone दे भी सकते हैं वहीं आपको क्रेडिट कार्ड दिया जाता है तब उसकी क्रेडिट लिमिट बहुत ही कम होगी लेकिन ये मानकर चलिए कि लोन लेने की और क्रेडिट कार्ड मिलने की संभावनाएं स्कूल में होती हैं।

छह सौ से सात सौ के बीच का स्कोर

ये स्कोर बहुत बढ़िया है इसके लिए आपको प्राइस सभी लोन्स और क्रेडिट कार्ड्स प्रदान करने के लिए तैयार हो जाएंगे लेकिन आप एक competitive रेट के लिए शायद negotiable ना कर पाएं इसी उदाहरण के तौर पर समझिए आप यदि loan लेना चाहते हैं और आपने दो-तीन बैंकों में बात की है तो वो तैयार भी हो जाते हैं ब्याज दरों पर लोन देने को लेकिन आप ये सोचें कि आप अपनी मर्जी से ब्याज दरों में मोल भाव कर सकें तो करना मुश्किल होगा लेकिन हाँ बैंकों की शर्तों पर आपको लोन या क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा।

सात सौ पचास से नौ सौ के बीच का स्कोर

आपका civil score सात सौ पचास से नौ सौ के बीच का है तब तो आपने अपना credit score बहुत ही अच्छे ढंग से manage किया है banks आपको बड़ी amount देने के लिए तैयार हो जाएँगे और साथ में एक बढ़िया deal final करने के लिए negotiable यानी कि मोल भाव भी करने लगेंगे लेने वालों को credit cards higher credit limit के offer की जाएगी वो भी बढ़िया cashback और deals के साथ यानी की जिसका civil score जितना ज्यादा होगा उसको अच्छी deal में loan और credit card मिलने की संभावनाएँ उतनी अधिक होंगी civil score कैसे अच्छा बनाया जाए कैसे सुधारा जाए 


Suraj Rai

Hello Friends My Name is Suraj Rai I'm a professional web developer and Digital marketer.

Post a Comment

Previous Post Next Post