Paragraph on how to start online hoarding business

hoarding business

ऑनलाइन होर्डिंग्स बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? आजकल जॉब करना आसान नहीं है सरकारी हो या प्राइवेट हर फील्ड में काम का प्रेशर बढ़ गया है, लेकिन इसके बदले सैलरी में बहुत ज्यादा इजाफा नहीं हुआ है अगर आप भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए इन चीजों से बिजनेस करने की सोच रहे हैं। मगर बजट के चलते इसे शुरू नहीं कर पा रहे हैं। तो आज हम आपको एक ऐसे बेहतरीन बिजनेस आईडिया के बारे में बताएंगे जिससे आप लाखों की कमाई कर सकेंगे। 

आज हम लाए हैं बिजनेस डिजिटल होर्डिंग्स बनाने का आप इस काम को घर बैठे शुरू कर सकते हैं। अच्छी बात ये है कि इसे आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं। कोरोना काल के बाद से ऑनलाइन बिजनेस ideas तेजी से grow कर रहे हैं। ऐसे में ये विकल्प आपके काम आ सकता है। 

आज के समय में कई कंपनियां अपना ऐड तैयार कराने के लिए hoardings और panel तैयार करवाते हैं। इसलिए अगर आपको computer की knowledge है तो आप इस business से अपने career की शुरुआत कर सकते हैं। तो इस business को शुरू करने के लिए किन किन बातों की जानकारी होनी ज़रूरी है? आइए जानते हैं :

कितनी जगह की जरूरत होगी?

इस बिजनेस के लिए बहुत बड़ी जगह की जरूरत नहीं होती है। शुरुआत में आप एक रूम से भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। 

होल्डिंग्स कैसे तैयार करें?

तैयार करने में बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। जैसे स्क्रीन प्रिंटिंग प्रेस में काम होता है उसी से मिलता-जुलता ये काम है। होर्डिंग्स तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको कोल्डिंग्स का डिजाइन और स्लोगन कंप्यूटर पर डिजाइन करना होगा। उसके बाद उसका नेगेटिव बनाकर हजारों की संख्या में उसे प्रेरित कर सकते हैं। ऑनलाइन प्लेटफार्म पर कराएं खुद को रजिस्टर। अगर आपको ग्राफिक्स, डिजाइनिंग और कंप्यूटर की अच्छी जानकारी है तो आप घर बैठे डिजिटल होर्डिंग्स तैयार करने का काम कर सकते हैं। शुरुआती दौर मैं आप ऑनलाइन प्लेटफार्म पर मौजूद कई अलग-अलग साइट्स पर अपने इस स्किल को बताकर ऑर्डर ले सकते हैं, इसके लिए आपको खुद को इन पोर्टल्स पर रजिस्टर करना होगा. आप चाहें तो अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम या फिर ट्विटर पर भी डिजिटल होर्डिंग्स बनाने की जानकारी देकर लोगों से online order ले सकते हैं। 

अपनी website बनाए

कई कंपनियां अपने add बनवाने के लिए digital hoardings बनवाते हैं। इसलिए आप चाहें तो अपनी website बना लीजिए। इसके लिए आपको GoDaddy या फिर किसी अन्य site से donaim खरीद लीजिए। एक हजार से कम का खर्च आएगा। इसके बाद आप साल भर की होस्टिंग ले लीजिए। इसमें ढाई से तीन हजार का खर्चा आ सकता है। अगर आप .com के जरिए अपनी वेबसाइट बनाते हैं तो इस पर लागत थोड़ी ज्यादा आती है। इसके बावजूद आपका काम पांच हजार या इससे कम में हो जाएगा। वही .in खर्च कम आएगा। साल भर में ही होगी करोड़ों की कमाई। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए शुरुआत में आपके पास एक से चार लाख रुपए होने चाहिए। क्योंकि आपको एक या दो कंप्यूटर खरीदने होंगे। इसके साथ ही होर्डिंग्स को प्रिंट करने के लिए मशीन खरीदनी होगी। छोटे स्तर पर व्यवसाय करने के लिए आप सामान्य machine खरीद सकते हैं जो एक से तीन लाख रुपए के बीच में आपको मिल जाएगी। आज जिस तरह से होर्डिंग्स का व्यापार बढ़ रहा है आप एक से दो साल के अंदर ही मुनाफा कमाने के साथ-साथ अपनी लागत भी वसूल लेंगे।

मार्केटिंग कैसे करें?

अब शुरुआती दौर में इसे digital format में बनाकर deal करें। बाद में आप बिजनेस के विस्तार के लिए इसे प्रिंट करवाकर भी दे सकते हैं। छोटे वानर के लिए आपको ज्यादा महंगे प्रिंटर की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आप इस बिजनेस को ज्यादा बड़े स्तर पर करना चाहते हैं तो आप एक से तीन लाख रुपए invest करने होंगे क्योंकि तब आपको बड़े printer की जरूरत होगी। तो आज आपने जाना online hoardings बिजनेस के बारे में तो आज ही शुरू करें बड़े मुनाफे का ये बिजनेस।

Suraj Rai

Hello Friends My Name is Suraj Rai I'm a professional web developer and Digital marketer.

Post a Comment

Previous Post Next Post