DTDC से जुड़कर हर महीने करें 1.50 लाख तक की कमाई! यदि आप एक ऐसा बिजनेस आईडिया ढूंढ रहे हैं जो आने वाले समय में special भी होने वाला है तो आप DTDC कंपनी की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं।
इसमें आपको बड़ी रकम भी इन्वेस्ट नहीं करनी पड़ेगी आप इस बिजनेस को पचास हजार रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक के investment से शुरू कर सकते हैं। कंपनी आपसे कोई भी franchisee fees भी नहीं लेगी। बल्कि आपको ट्रेनिंग से लेकर marketing सपोर्ट तक उपलब्ध कराएगी। आप इसके आवेदन से ले के ट्रेनिंग तक के सफर में महज पंद्रह दिनों में इसकी franchisee ले सकेंगे।
यदि आप इनकी franchisee लेना चाहते हैं तो आपको बता दें अलग-अलग शहरों के according investment का criteria तय किया गया है।
franchisee लेने के लिए तीन category तय किए गए हैं।
- A category शहर में 1.5 लाख रुपए तक का निवेश होगा।
- B category शहर में एक लाख रुपए तक का निवेश होगा।
- C category डीटीडीसी के लिए पचास हजार रुपए तक का निवेश करना होगा।
franchisee लेने से पहले किन बातों का रखे ध्यान?
- A category वाले में एक शहर में कम से कम चार कर्मचारी होने चाहिए
- B category वाले शहर में कम से कम तीन कर्मचारी होने चाहिए
- C category DTDC के लिए कम से कम दो कर्मचारी होना अनिवार्य है
कितना मिलेगा return और क्या होगी royalty fees?
कंपनी का दावा है कि आपको franchisee के लिए किए गए नए निवेश कम से कम बीस फीसदी मुनाफे के तौर पर वापस मिलेगा। कंपनी franchisee fees तो नहीं लेगी लेकिन कुल turnover का दस फीसदी royalty फीस के रूप में franchisee को देना होगा।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
franchisee लेने के लिए आपको pass in document का होना अनिवार्य है जैसे कि सिक्योरिटी deposit और establishment फीस का demand draft. Identity proof जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी या driving licence, एड्रेस proof में राशन कार्ड landline टेलीफोन bill, leave and licence agreement या franchisee भवन संबंधी agreement passbook और bank statement और letter of reference आदि साथ ही आपको एक application form भी भरना होगा।
franchisee लेने के लिए कैसे करें apply?
franchisee लेने के लिए आप ऑनलाइन ईमेल से संपर्क साध सकते हैं। डीटीडीसी आपको reply कर फोन से संपर्क करेगी। इसके बाद स्थानीय अधिकारी द्वारा franchisee हासिल करने में मदद भी दी जाएगी। डीटीडीसी की ओर से कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जाती है। इसके अलावा सॉफ्टवेयर कर्मचारियों की और इंटीरियर के लिए भी डीटीडीसी की ओर से मदद दी जाएगी। यदि सब कुछ ठीक रहा तो पंद्रह दिनों में ही चरणबद्ध तरीके से franchisee दे दी जाएगी। यानी कि आवेदन के कुल पंद्रह दिनों के भीतर इसमें दस्तावेज जाँच एग्रीमेंट इत्यादि की प्रक्रिया शामिल होगी।