Paragraph On How To Start ACC Manufacturing Business

Autoclaved cellular concrete

ACC Manufacturing Business कैसे शुरू करें?

तेज़ी से हो रहे urbanization के चलते रोज नए घर और इमारतें बन रहे हैं। ऐसे में इनको बनाने में इस्तेमाल होने वाले raw material जैसे कि सीमेंट, सरिया, ईंट आदि के demand भी बढ़ रही है। इस demand को पूरा करने के लिए पुराने ट्रेडिशनल तरीकों और चीजों का रिप्लेसमेंट लाया जा रहा है  हम बात कर रहे हैं एक ऐसे ही रिप्लेसमेंट AAC BRICS MAKING BUSINESS की एएसी ब्रेक्स का इस्तेमाल आम ब्रिक्स की जगह किया जाता है। एएसी ब्रिक्स की बात करें तो ये ईटों के मुकाबले काफी बड़े हलके और मज़बूत होने के साथ eco friendly भी होते हैं ये fire proof और sound resistance होते हैं इसकी इन्हीं qualities के कारण आजकल ये business बहुत ही तेज़ी से बढ़ रहा है आज हम आपको इस बिजनेस की पूरी जानकारी देंगे।


कौन-कौन सी मशीनों की आवश्यकता होगी?

  • पैचिंग पैनल, 
  • बॉयलर, 
  • कटिंग मशीन, 
  • डेमोल्डिंग मशीन, 
  • ऑटोक्लेव, 
  • मिक्सर बम, 
  • लाइन मोटर, 
  • सीमेंट मोटर, 


AAC Bricks Making बिजनेस के लिए जरूरी Raw Material?

  • लाइफ, 
  • जिप्स, 
  • सीमेंट, 
  • एल्यूमीनियम पाउडर, 
  • फ्लाई ऐश, 


कितनी जगह की जरूरत होगी? 

इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको कम से कम आठ से दस हजार square meter एरिया की जरूरत होगी। investment कितना होगा। आप अगर investment की बात करें तो आपको इस बिजनेस में करीबन चार से पाँच करोड़ तक का निवेश करना पड़ सकता है जिसमें लैंड, मशीनरी पूरे प्लांट की कॉस्ट शामिल है। 


प्रॉफिट कितना होगा?

इस बिजनेस की डिमांड दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। जिसे देखते हुए आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि ये एक बेहद प्रॉफिटेबल बिजनेस है। प्रॉफिट की बात करें तो सारे expenses हटाकर आप एक महीने लगभग चार से पाँच लाख तक का मुनाफा कमा सकते हैं। 


किन-किन जरूरी लाइसेंस की आवश्यकता होगी?

फैक्ट्री लाइसेंस, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से एनओसी, उद्योग आधार, लाइसेंस, जीएसटी रजिस्ट्रेशन। अगर आपके पास ये सारी चीजें हैं तो आप. business शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post