How to get Tata 1MG Franchise?

Tata One MG की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले?

Tata One MG की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले?

हेल्थ केयर और फार्मेसी एक ऐसा सेक्टर है, जहाँ कभी भी क्राइसिस का सामना नहीं करना पड़ता। अगर आप से जुड़ा कोई बिज़नेस गांव या फिर किसी दूर दराज के इलाकों में भी खोलते है ना तो आपका बिज़नेस हर हाल में चलेगा और इससे अच्छी कमाई भी होगी। 

ऑनलाइन फार्मेसी टाटा वन एम जी का नाम तो आपने सुना ही होगा। इसकी मदद से आप फुट की तरह घर बैठे दवाई भी ऑर्डर कर सकते हैं। वनम जी बहुत ही तेजी से देश के कोने कोने में अपनी पहुँच बना रहा है। ऐसे में इसकी फ्रेंचाइज़ लेकर बिज़नेस शुरू करना एक शानदार आइडिया साबित हो सकता है। इसके लिए टाटा ग्रुप की तरफ से एक प्रोग्राम लॉन्च किया गया है। जिसका नाम है सेहत के साथी। ये एक तरीके से इन लीड जेनरेशन प्रोग्राम है। 

इस प्रोग्राम के तहत आपको एक एरिया दे दिया जाएगा जहाँ आप को वन एमजी के लिए नए कस्टमर खोजने होंगे। इस तरह से आप कंपनी के लिए जीतने कस्टमर बनाएंगे, आपको उतना ज्यादा कमीशन मिलेगा।

मेडिकल शॉप खोलने के लिए चाहिए फार्मेसी की डिग्री

अगर आप मेडिकल शॉप खोलना चाहते हैं। तो फार्मेसी की डिग्री जरूरी है और और इसके लिए इन्वेस्टमेंट फीस ज्यादा है। ड्रग लाइसेंस लेना बहुत ही कठिन काम होता है। ऐसे में वन एम जी की सेहत के साथ ही प्रोग्राम से मेडिकल शॉप ओनर के साथ साथ कोई भी जोड़ सकता है। ये पूरी तरह से एक प्रोग्राम है, जिसमें आपके संपर्क में जीतने लोग मनमर्जी के साथ जुड़ेंगे, आपको उस पर कमीशन मिलेगा।

फ्रैन्चाइज़ के लिए जरूरी है इन्वेस्टमेंट

अगर आप प्लीज़ सेहत का साथी बनना चाहते हैं तो इसके लिए 10,000 का इन्वेस्टमेंट है। इसके बदले आपको एक ब्लड प्रेशर चेक करने की मशीन, शुगर चेक करने की मशीन और 500 विज़िटिंग कार्ड मिलेंगे। आपको मिलने वाला कमिशन अमूमन वैल्यू का 10 फीसदी होता है। ये ज़्यादा है अब कम भी हो सकता है।

पार्टनर कैसे बने?

फिर आप वनम्नदिल बनना चाहते हैं तो आपको कंपनी की वेबसाइट वनम.कॉम स्लैश सेहत के साथी पर जाना होगा। यहाँ पर आपको लीड जेनरेशन पार्टनर लिखा दिखाई देगा। इसी के नीचे क्लिक हियर लिखा होगा। इस पर क्लिक करने के बाद एक नए गूगल डॉक्यूमेंट भी अपनी जानकारी भरकर सबमिट करनी होगी। इसके अलावा आप टीम एट वन एम.कॉम पर भी ईमेल कर सकते हैं। इसके बाद कंपनी रिप्रेजेंटेटिव आप से संपर्क करके आपकी मदद करेंगे। इस तरह से आप वन एमजी की फ्रैन्चाइज़ लेकर अ्छी कमाई कर सकते हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post