कैसे शुरू करें टॉयलेट क्लीनर बनाने का बिजनेस?
toilet cleaner एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल हर दिन हमारे घर में टॉयलेट की सफाई के लिए किया जाता है। इसलिए आज इसकी इतनी ज्यादा डिमांड है और बहुत सी कंपनी आज टॉयलेट ट्रेलर का प्रोडक्शन करती है ये एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी डिमांड कभी भी कम नहीं होगी बल्कि बढ़ती ही जाएगी।
अगर आप भी कोई low investment बिजनेस देख रहे हैं तो toilet cleaner बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आज हम आपको इस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी देंगे। आइए जानते हैं टॉयलेट बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं।
कितनी जगह की होगी जरूरत?
इस बिजनेस में जगह बिजनेस के स्तर पर निर्भर करती है. अगर आप छोटे स्तर पर एक मशीन के साथ शुरू करते हैं तो आप घर के एक छोटे से कमरे से भी शुरुआत कर सकते हैं।
बड़े स्तर पर शुरू करने पर ज्यादा मशीन की जरूरत होगी जिसके लिए आपको लगभग दो सौ से पाँच सौ स्क्वायर फीट चुरा की जरूरत पड़ेगी. जहाँ आप मशीन और रॉ मटेरियल रख सकते हैं।
टॉयलेट क्लीनर बनाने के लिए रॉ मटेरियल
- हाइट्रोक्रॉलिक एसिड,
- CTSE acid colour,
- perfume,
- पानी,
- packaging के लिए डिब्बे।
जरूरी मशीन
इस बिजनेस के अंदर मशीन की जरूरत production के ऊपर निर्भर करती है। क्योंकि छोटे स्तर में manual मशीन से काम चल जाएगा लेकिन बड़े स्तर पर production करने के लिए automatic मशीन की जरूरत पड़ती है। toilet के लिए बिजनेस के अंदर तीन प्रकार की मशीन आती है।
- मेनुल मशीन,
- semi automatic मशीन,
- automatic मशीन।
कितना होगा इन्वेस्टमेंट?
इस बिजनेस को करीबन दस हजार से लेकर लाखों रुपए तक शुरू किया जा सकता है।आप अपने बजट के हिसाब से ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं लेकिन बड़े लेवल के बिजनेस के लिए बहुत सी चीजों पर अलग-अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है जैसे जगह मशीन, रोमटेरियल आदि जिसमें आपके इन्वेस्टमेंट लगभग दो से चार लाख तक हो सकती है टॉयलेट क्लीनिक के व्यापार। ज़िला के बिजनेस को शुरू करके आप अच्छा मार्जन रखते हुए मुनाफा कमा सकते हैं। एक टॉयलेट ट्रेलर की बोतल की कॉस्ट लगभग तीस से चालीस रूपए आती है और इसे मार्केट में करीब साठ से सत्तर रुपए में बेचा जाता है। इस हिसाब से देखा जाए तो आप महीने का लगभग बीस से तीस हजार रूपया कमाकर खुद को आत्मनिर्भर बना सकते हैं।
कैसे करें मार्केटिंग?
आज मार्केटिंग में पहले से बड़े-बड़े ब्रांड्स अपना टॉयलेट यूनियन बेच रहे हैं। इसलिए अपने नए प्रोडक्ट की मार्केटिंग करना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन हर बिजनेस के लिए मार्केटिंग सबसे जरूरी है। क्योंकि प्रोडक्ट के बारे में अगर किसी को पता नहीं हो तो बिजनेस नहीं चलता है। आप अपने सामान के ऑनलाइन लिंक को शेयर करके ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित कर अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हैं। आप pamphlet या आकर्षित पोस्टर के जरिए अपने प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हैं।
किन-किन जरूरी लाइसेंस की
आवश्यकता होगी?
इस बिज को शुरू करने के लिए आपको जीएसटी नंबर लेना होगा और ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा इसके साथ ही इस बिजनेस में केमिकल का इस्तेमाल होता है तो बिजनेस शुरू होते ही पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से बात कर लेनी चाहिए और अगर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से लाइसेंस लेने की जरूरत हो तो लाइसेंस भी ले लेना चाहिए ताकि एक समय के बाद व्यापार में किसी तरह की क़ानूनी अड़चन ना आए। मार्केट में अनेकों कंपनीज के टॉयलेट फ्री में मौजूद है। इन सब के बावजूद आज मार्केट में टॉयलेट क्लीनर की काफी डिमांड है। अगर आप अच्छी क्वालिटी का टॉयलेट ट्रेनर तैयार करते हैं। साथ ही सही तरीके से marketing कर सकते हैं। तो कुछ ही दिनों में market में अपना नाम बना सकते हैं। तो देर किस बात की? आप भी आज ही शुरू करें अपना खुद का toilet cleaner बनाने का बिजनेस