Paragraph on how to start car accessories business

Car accessories business

Car accessories बिजनेस कैसे शुरू करें? दिन-ब-दिन देश में गाड़ियां खरीदने का चलन बढ़ता जा रहा है. गाड़ी एक आम इंसान की जरूरत बन गई है, जिसके बिना कहीं आना-जाना संभव सा लगता ही नहीं है। जब भी कोई नई गाड़ी लेकर आता है तो उसके अंदर बहुत सी accessories की जरूरत होती. जैसे car का sound system, number plate, wheel covered, horn, seat cover, sticker, steering cover, bumper, dashboard पर, starlish item और ऐसे बहुत सारे items इनकी बढ़ती demand को देखते हुए बहुत सी company का. का प्रोडक्शन कर करोड़ों का बिजनेस कर रही है।

तो अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो कार एक्सेसरीज बिजनेस काफी मुनाफे वाला बिजनेस होगा। हम आपको इस बिजनेस के बारे में विस्तार से बताएंगे।

इन्वेस्टमेंट कितना होगा? 

इस बिजनेस के अंदर निवेश बिजनेस के ऊपर निर्भर करता है. अगर बड़े लेवल पर शुरू करते हैं तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और छोटे पैमाने पर शुरू करते हैं तो कम investment लगेगी। एक अच्छी कार accessories shop शुरू करने के लिए लगभग दो से तीन लाख रुपए खर्च करने होंगे। आप चाहें तो अपने बजट के हिसाब से निवेश कम या ज्यादा कर सकते हैं। कार एक्सरसाइज बिजनेस के लिए जमीन इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको लगभग तीन सौ से पाँच सौ स्क्वायर फीट की जरूरत होती है जिसमें आपकी शॉप और गोडाउन दोनों शामिल हैं

कार एक्सेसरीज आइटम लिस्ट कार एक्सेसरीज की एक लंबी रेंज है लेकिन अपने एरिया के डिमांड के हिसाब से उन आइटम को रखना जरूर. जिसकी demand उस area में ज्यादा है। कुछ ऐसे items है जिनकी demand customer हमेशा करते रहते है। जैसे car का sound system, number plate, wheel cover, hot, seat cover, sticker, steering cover, bumper, dashboard,. stylish item जैसे बहुत से item तो रख रहे होंगे। किन-किन जरुरी लाइसेंस की आवश्यकता होगी। हर बिजनेस को शुरू करने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अपने बिजनेस को रजिस्टर कराना होगा। और जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी करा सकते है।

 profit कितना होगा?

इस बिजनेस के अंदर fifty to sixty percent से ज्यादा profit मार्जिन मिलता है। तो इस हिसाब से इस बिजनेस के अंदर आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। marketing कैसे करें? किसी भी बिजनेस के लिए marketing की जरूरत तो होती. इस बिज़नस की मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा तरीका है पब्लिसिटी के लिए लोकल टीवी पेपर में ऐड दें कलर पेपर पर बढ़िया सा पेम्पलेट चबाकर शहर में बँटवाएँ ऐसे बहुत से तरीके हैं जिससे मार्केटिंग कर सकते हैं आप सोशल मीडिया प्लेटफा के जरिए भी अपने बिजनेस को लोगों तक पहुंचा सकते हैं आज हमने आपको कार accessories बिजनेस के बारे। में बताया. जिसे शुरू करते हैं आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. तो आज ही शुरू करें अपना खुद का बिजनेस

Suraj Rai

Hello Friends My Name is Suraj Rai I'm a professional web developer and Digital marketer.

Post a Comment

Previous Post Next Post