Kids Garment shop कैसे खोले? कैसे करे व्यापार? आखिर बच्चे किसे अच्छे नहीं लगते?
आपको भी छोटे बच्चे बहुत पसंद होंगे अलग-अलग तरह के रंग-बिरंगे कपड़े पहने बच्चे हर किसी के मन को भा जाते हैं।
अगर आप किसी नए व्यवसाय के बारे में सोच रहे हैं तो kids garment shop खोलना आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। बच्चों के कपड़ों का बाजार बढ़ रहा है। और इस बिजनेस में ग्राहकों की कोई कमी नहीं है। आप भी इस opportunity को ध्यान में रखते हुए एक से चौदह वर्ष तक के बच्चों के kids garment बनाकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आज हम इस Blog में आपको बताएंगे कि कैसे शुरू करें अपनी खुद की kids garment शॉप।
investment, profit और license की भी पूरी जानकारी।
कैसे करें जगह का चयन?
अपनी दुकान ऐसी जगह पर खोले जहाँ छोटे बच्चे ज्यादा हो। जैसे कि किसी स्कूल के आस-पास शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में कई कॉलोनीज बनी होती है। आप खुद उस कॉलोनी को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि इस कॉलोनी में रहने वाले लोगों में बुजुर्ग की संख्या ज्यादा है या फिर बच्चों की संख्या ज्यादा है। आपको लगभग सौ से दो सौ square feet की एक दुकान की जरूरत पड़ेगी।
कैसे चुने अच्छा distributor?
आप किसी बड़ी और एक सीधे कंपनी से एजेंसी के तौर पर जोड़ने के लिए आपको उस कंपनी की मांगों को पूरा करना होगा।
किन-किन जरूरी लाइसेंस की आवश्यकताहै?
किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है इस बिजनेस के लिए लोकल म्युनिसिपिलिटी से ट्रीट लाइसेंस जारी करवाना होगा इसके अलावा गुड सर्विस टैक्स के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
निवेश कितना होगा?
किड्स गारमेंट शॉप के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती है। इस बिजनेस को शुरू करने में लगभग तीन से चार लाख तक का इन्वेस्टमेंट करना होगा। फैशन. कपड़ों की क्वालिटी और वैरायटी के हिसाब से आपका इन्वेस्टमेंट बढ़ भी सकता है। परंतु ये पूरी तरह से आप पर ही निर्भर करता है कि आप कितना खर्च करना चाहते हैं।
मुनाफा कितना होगा?
मुनाफा इस बात पर निर्भर करता है कि बिक्री कितनी होगी। ये कम ज्यादा भी हो सकती है लेकिन फिर भी एक अनुमान लगाएं तो आप आसानी से महीने का लगभग चालीस से पचास हजार रुपए तक मुनाफा कमा पाएंगे।
कैसे करें?
शुरुआत में competition से उबरने के लिए आपको एक अच्छी marketing strategy की जरूरत होगी। आज के समय में digital marketing, marketing का सबसे अच्छा तरीका है। इसके लिए आप चाहें तो खुद का व्यक्ति बनाकर उसे maintain कर सकते हैं। और सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जब भी कोई नया स्टॉक आता है या कोई ऑफर हो तो अपनी रेगुलर ग्राहकों को इसके बारे में जरूर बताएं। इससे सेल. बढ़ती है। आप चाहें तो इसके pamphlet भी बटवा सकते हैं। जिससे लोगों को आपके बिजनेस के बारे में जानकारी मिलेगी। जब आपका बिजनेस नया होता है तो आप ऑफर्स देकर अपने बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते हैं। अगर आप customers का सही से ध्यान रखते हैं और उसे खुश करने में सफल होते हैं। तो वो आपकी और आपकी business की mouth publicity भी करता है। और अपने साथ-साथ दूसरे लोगों को भी आप तक लाता है।
आज के लिए बस इतना ही ये Kids Garment Shop खोलने की पूरी जानकारी तो आज ही शुरू करें अपना खुद का बिज़नेस और अच्छा मुनाफा कमाएं।