Paragraph On How To Start LPG Gas Distribution Business

LPG Gas Distribution

LPG gas agency distributorship कैसे ले?

 Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के जरिए देश के करोड़ों गरीब परिवारों के पास अब LPG gas connection हो गया है इन करोड़ों नए LPG gas connection के कारण अब gas cylinder की खपत कई गुना ज्यादा बढ़ गई है। पहले के मुकाबले अब और ज्यादा गैस सिलेंडर की जरूरत है। इस खपत को पूरा करने के लिए नई गैस एजेंसियों की जरूरत तो होगी ही ऐसे में गैस एजेंसी खोलना एक बेहतरीन बिजनेस साबित हो सकता है। बहुत सारे लोग गैस एजेंसी खोलना चाहते हैं लेकिन उन्हें इस बारे में basic जानकारी नहीं होती ऐसे में हम यहाँ बताने जा रहे हैं कि आप gas agency dealership कैसे ले सकते हैं कैसे Indane भारत या HP वगैरह कंपनियों की distributorship आपको मिल सकती है

  • gas agency के लिए योग्यता एलपीजी गैस एजेंसी खोलने या फिर डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए भारतीय नागरिक होना जरूरी है। 
  • आपको कम से कम दसवीं पास होना चाहिए।
  • आपकी उम्र इक्कीस साल से लेकर साठ साल के बीच होनी चाहिए।
  • आपके परिवार का कोई भी सदस्य oil marketing company में काम ना कर रहा हो।
  • आपके पास gas cylinder रखने के लिए एक बड़ी जगह यानी का godown होना जरूरी है इसके साथ ही आपके पास office के लिए space भी होना चाहिए।

LPG gas तीन सरकारी कंपनियां देती है district देश में LPG की तीन सरकारी कंपनियां है 

  • Indian Oil
  • Corporation Limited
  • Indian gas

के distributorship देती है वही Bharat Petroleum Bharat Gas के लिए और Hindustan Petroleum HP gas के लिए distributorship देती है online आवेदन online आवेदन के लिए आपको जिस भी company से dealership चाहिए उसकी official website पर जाना होगा। अपनी ईमेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर के जरिए आप इस वेबसाइट पर रजिस्टर हो सकते हैं। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर और ईमेल आईडी पर. OTP भेजा जाएगा जिसे डालकर आप अपना number और mail ID verify कर सकते हैं verify होते ही आपका एक account उस website पर बनकर तैयार हो जाएगा जिसमें आपको online आवेदन पत्र प्राप्त हो जाएगा आवेदन करते समय आपको इसमें कुछ शुल्क भी जमा करना होता है।

जो आप वहीं पर दिए गए link के जरिए कर सकते हैं। इन बातों का रखें ध्यान gas agency या dealership लेने के लिए permanent address यानी स्थायी पता सबसे जरूरी शर्त होती है। आपको verification से पहले कैसे के लिए ऑफिस स्पेस और गोदाम के लिए पर्याप्त जमीन क्या स्थान तैयार रखना चाहिए कंपनी की ओर से निकाले गए एडवर्टाइजमेंट में इसकी डिटेल होती है कि किस गाँव, मोहल्ले, वार्ड या फिर जगह पर जमीन होनी चाहिए इसके अलावा कंपनी  के मुताबिक आपके पास deposit राशि और bank balance भी होना चाहिए। मोटी कमाई के लिए सबसे जरुरी चीज है networking नए ग्राहक बनाने के लिए आपकी ये quality बड़े काम आएगी।

इसके साथ ही cylinder delivery के लिए आपके पास पर्याप्त staff होना चाहिए. समय समय पर कम्पनियाँ आवेदन जारी करती है जिसके लिए आपको कंपनियों की website visit करते रहने की जरूरत है gas agency खोलकर आप सालों साल अच्छी कमाई कर सकते है क्योंकि ये एक ऐसा बिजनेस है जो कभी बंद नहीं होगा अगर आपको

Suraj Rai

Hello Friends My Name is Suraj Rai I'm a professional web developer and Digital marketer.

Post a Comment

Previous Post Next Post