Tissue पेपर व्यवसाय के लिए आवश्यक कच्चा माल?
इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपके पास कच्चा माल होना चाहिए। कच्चे माल के रूप में बड़ी साइज की रोल का इस्तेमाल किया जाता जो कि बड़े-बड़े पैकेट में आपके यहाँ तक पहुँचाए जाते हैं, फिर इन्हीं रोल को आपको काटकर अलग-अलग शेप और साइज में चेंज किया जाता है।
टिशू पेपर बनाने की मशीन
टिशू पेपर मेकिंग मशीन पूरी तरह से ऑटोमेटिक होती है इस मशीन को एक बार paper role से जोड़ देने के बाद tissue पेपर बन के ही बाहर आता है। इस मशीन का प्राइस इससे बनने वाले tissue पेपर के size के साथ बदलता है।
Tissue पेपर बनाने के व्यापार के लिए आवश्यक स्थान
इस मशीन को शुरू करने के लिए कम से कम छः सौ से सात सौ Feet स्थान की जरूरत होती है मशीन को इनस्टॉल करने के अलावा पैकिंग के लिए भी कम से कम सौ से दो सौ वर्ग फीट जगह की जरूरत होती है।
टिशू पेपर बनाने का प्रोसेस
टिशू पेपर बहुत आसान तरीके से बनाया जाता है इसके लिए एक ही तरीके का इस्तेमाल होता है।
- सबसे पहले पेपर रोल को मशीन में दिए गए रूलिंग जगह पर सेट करें, यहाँ से पेपर रोल का एक हिस्सा मशीन में लगाया जाएगा।
- अगर आपको रंगीन टिशू पेपर बनाना हो तो आप मशीन में मनपसंद रंग डालकर इसे पेपर को छोड़ सकते हैं। पेपर को किसी तरह का टैग जैसे किसी होटल और रेस्टोरेंट का नाम आदि देने के लिए इसी कलर पैनल में रबर का टैग लगा सकते हैं।
- यहाँ से निकालकर पेपर रूल का हिस्सा आगे assembling के लिए जाता है।
- assembly के लिए मशीन में assembly रोल लगाओ assembling रोल से गुजरते हुए पेपर रोल एक तरह से ट्रांसपेरेंट जैसे कि अक्सर टिशू पेपर्स होते हैं हो जाता है।
- यहाँ से assembly के बाद पेपर, मशीन से folding सेक्शन में प्रवेश करता है। इस सेक्शन में tissue पेपर, पेपर की तरफ से होकर कटने लगता है।
- cutting के बाद tissue paper पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाता है।
- tissue paper बन जाने पर इसके packing पर ज्यादा ध्यान देना होता है।
packing के लिए आप अपने registered tag या trademark का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने trademark में छपे plan से ट्रैकेट तैयार करें और हर पैकेट में पचास या सौ टिशू पेपर डाल सकते हैं।
इनको एक बड़े पैकेट में ऑर्डर के हिसाब से पैक करके भेज दें।
निवेश कितना होगा?
जिस व्यापार को शुरू करने के लिए कुल खर्च लगभग छः से सात लाख रुपए का होता है। हालांकि बड़े प्लांट को लगाने के लिए आप और भी ज्यादा पैसा लगाकर इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। इस पैसे में मशीन raw material मशीन के लिए wiring और बाकी चीजों की जरूरत को पूरा किया जाता है। कितना हो सकता है मुनाफा आपको पता है कि एक दिन का प्रोडक्शन लगभग पंद्रह सौ पैकेट होता है, यदि हम इसे एक महीने के अनुसार जोड़ें तो कुल पैंतालीस सौ पैकेट का निर्माण किया जाता है, एक पैकेट पर लगभग पाँच रुपए मुनाफा कमाया जा सकता है। इसलिए पैंतालीस सौ पैकेट पर कुल मुनाफा दो लाख रुपए के ऊपर होगा।
आपको अपने यहाँ काम कर रहे कर्मचारियों की सैलरी और मशीन की रिपेयरिंग तथा मशीन में इस्तेमाल होने वाले दूसरी चीजों के खर्चे को निकालने पर एक लाख रुपए तक का मुनाफा हर महीने हो सकता है।
किन-किन जरूरी लाइसेकी आवश्यकता होगी?
व्यापार का पंजीकरण trade licence, pollution control board की तरफ से NOC certificate factory स्थापना के लिए licence, उद्योग आधार, एमएसएमई पंजीकरण, निर्यात के लिए आपको आईडीसी संख्या निकलवानी होगी।
व्यापार कैसे करें?
बाजार में tissue पेपर की मांग बहुत ज्यादा है। साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए कई जगहों पर इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है। आप अपने बनाए tissue पेपर बाजार में retail और wholesale में बेच सकते हैं। रिटेल में बेचने के लिए आप सीधे-सीधे बड़े होटल रेस्ट्रो आदि स्थानों के लिए टिशू पेपर बनाने का ऑर्डर ले सकते हैं। रिटेल में आपको कुछ अधिक मुनाफा प्राप्त हो सकता है। होलसेल में बेचने के लिए कई बड़ी दुकानों से संपर्क किया जा सकता है। प्रत्येक वर्ष tissue पेपर की खबर देशभर में लगभग बारह परसेंट तक बढ़ रही है। इसे केtissue पेपर industry धीरे-धीरे एक बड़ा रूप ले रही है। और लोग इस व्यापार को शुरू करके अच्छा खासा लाभ कमा रहे हैं। तो अगर आप भी लाभ उठाना चाहते हैं तो आज ही शुरू करें tissue पेपर मेकिंग बिज़नेस।