How To Apply Ayushman Health Card? | Ayushman Bharat Yojana Card

How To Apply Ayushman Health Card? | Ayushman Bharat Yojana Card

इलाज के लिए पैसों की समस्या को सरकार ने हमारे लिए सुलझा दिया है। जी हाँ, हॉस्पिटल में 5,00,000 तक का इलाज करवाने पर नहीं देना होगा एक भी रुपए! कैसे?

जानेगे इस blog में.

हम बात करने वाले हैं भारत सरकार की एक ऐसी स्कीम के बारे में जिससे कि हम सभी को फायदा मिल रहा है।

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना .

हुत से लोगों ने इसका नाम सुना होगा लेकिन आज के वीडियो में हम बात करेंगे की आपको अपना हेल्थ कार्ड कैसे बनवाना है, लेकिन उसकी पहले छोटा सा introduction कर लेते हैं कि

आखिर ये स्कीम है क्या?

ये तो हम सब जानते हैं की भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने हेल्थ का ध्यान रखना हम सभी के लिए बेहद जरूरी है और ऐसा नहीं करने पर हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। और नतीजा ये होगा की हॉस्पिटल की भागदौड़ से लेकर दवाइयों का खर्चा आम आदमी को बहुत परेशान कर देता है।

बस इसी समस्या को सुलझाने के लिए सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। स्पेशल ली ऐसे लोगों के लिए जो कि आर्थिक रूप से कमजोर है और इन महंगी दवाओं और इलाज का खर्चा नहीं उठा सकते। इसके अंतर्गत एलिजिबल लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं और फिर लिस्टिड हॉस्पिटल्स में वो लोग अपना 5,00,000 तक का इलाज मुफ्त करा सकते है।

आप जानते हैं कि इसमें कौन और कैसे लोग आवेदन कर सकते हैं?

हेल्थ कार्ड के लिए अप्लाइ करने से पहले इसकी इलिजिबिलिटी चेक करना हमारे लिए बहुत जरूरी है।

चलिए अब एलिजिबिलिटी के स्टेप जानते हैं।

• तो इसके लिए हमें सबसे पहले योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।

• वहाँ पर I am eligible के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और उसके बाद हमारे सामने इस स्क्रीन Appear हो जाएगी।

• यहाँ अब हम एंटर करेंगे अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड। इसके बाद क्लिक करेंगे जेनरेट ओटीपी पर।

• फिर हमारे रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आ जाएगा। एंटर करते ही हमें हमारे स्टेट का नाम, राशन कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर पूछा जाएगा।

• इसके बाद हमें पता लग जाएगा कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए हम एलिजिबल है या नहीं।

दो तरीके से आप अपना हेल्थ कार्ड बनवा सकते हैं।

एक तो सारे डॉक्यूमेंट्स के साथ जनसेवा केंद्र जाइए और ऑनलाइन आवेदन वहाँ से करवा लीजिये। इसके बाद 10 से 15 दिनों के अंदर आपका हेल्थ कार्ड जारी कर दिया जाएगा। लेकिन वहीं अगर आप इसे खुद अप्लाई करना चाहते हैं तो उसके लिए स्टेप जानते हैं।

• उसके लिए अगेन हमें योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ पर हमें ऊपर मेनू बटन दिखा रहा होगा।

• उसके बाद हमारे सामने ये ऑप्शन्स हो जाएंगे। इसमें हमें ओपन Beneficiary Identification System यानी की BIS दिख रहा होगा।

• हम सभी को इस ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही हमें पोर्टल कुछ ऐसा दिखाई देगा। अब यहाँ हम देख सकते हैं हाउ टू गेट आयुष्मान कार्ड

• यहाँ हमें तीन स्टेप्स दिख रहे हैं फर्स्ट रेजिस्टर्ड योरसेल्फ ऐसा बेनिफिशियरी। सेकंड टू योर केवायसी ऐंड थर्ड स्टेप वुड बी डाउनलोड योर आयुष्मान कार्ड इसका मतलब की केवाईसी भी आप खुद कर सकते हैं।

• इसके लिए कहीं इधर उधर जाने की जरूरत ही नहीं है। अब इसलिए हमें सबसे पहले ऊपर दिख रहे हैं। रजिस्टर या साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, उस पर क्लिक करते ही स्क्रीन हमारे सामने हो जाएगी।

• यहाँ पर हमे दो ऑप्शन दिख रहे होंगे। एक तो ऑपरेटर और दूसरा सेल्फ यू सर, तो अगर आप ये खुद के लिए कर रहे हैं, तो आपको चूज करना होगा।

• सेल्फ यू सर। पर अगर आप इस पोर्टल पर पहली बार आ रही है तो आपको यहाँ लिफ्ट साइड में जो टैक्स इफ नॉट येट रजिस्टर्ड प्लीज़ क्लिक हिरण कंप्लीट के रजिस्ट्रेशन प्रोसेसर में क्लिक हियर पर क्लिक करना होगा।

• क्लिक करते ही हमारे सामने ये स्क्रीन दिखाई देगी। यहाँ सबसे पहले हमें अपने स्टेट का नाम एंटर करना है।

• उसके बाद हम एंटर करेंगे, डिस्ट्रिक्ट की डिटेल्स फिर एंटर करेंगे मोबाइल नंबर, ईमेल नेम, जेन्डर और डेट ऑफ बर्थ डिटेल्स। एंटर करने के बाद हम क्लिक करेंगे सबमिट पर हम एक मैसेज मिल जाएगा। यू सर हैव बीन सक्सेस्स्फुल्ली क्रिएटेड अब इसके बाद ऊपर। तो हमने लॉगिन का ऑप्शन दिख रहा है, हम उस पर क्लिक कर देंगे। क्लिक करने के बाद हमे सेल्फ user चूज करना होगा।

• उसके बाद हम अपना मोबाइल नंबर एंटर करेंगे और साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। फिर हमारा मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आ जाएगा। ओटीपी एंटर करने के बाद हमें दोबारा इन के ऑप्शन को चूज करना होगा।

• फिर हमारे सामने ये स्क्रीन अपिअर हो जाएगी जहाँ ऊपर हम ये टैक्स देख सकते हैं। Please complete your e KYC before sign. यहाँ केवायसी के लिए हमें कई ऑप्शन्स दिए हैं।

• सबसे पहले तो हमें यहाँ आ। आधार कार्ड नंबर एंटर करना है। अब जो भी ऑप्शन आपको अपने लिए बेहतर लगे, वो आप चूज कर सकते हैं। अगर आपका आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके पास है तो ओटीपी काफी बेटर ऑप्शन है। ओटीपी पर क्लिक करते ही हमारे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जायेगा और उसको यहाँ एंटर करने के बाद हम क्लिक करेंगे वेरिफाइ पर।

• इसके अलावा अगर आपके पास बायोमीट्रिक डिवाइस है तो आप फिंगर प्रिंट का भी ऑप्शन चूज कर सकते हैं। ऐसा करते ही हमारी आधार कार्ड से जुड़ी सारी डिटेल्स हमारे सामने आ जाएंगी। सारी डिटेल्स चेक करने के बाद नीचे कैप्चा कोड दिखाया जा रहा है। उसको फील करना है और फिर हम क्लिक करेंगे।

• सबमिट पर सबमिट बटन पर क्लिक करते ही हमें एक मैसेज दिख जाएगा कि हमारा केवायसी सक्सेस्स्फुल्ली कंप्लीट हो चुका। इसके बाद हमें आयुष्मान योजना लिस्ट में अपना नाम चेक करना होगा।

• नेम लिस्ट में आने के बाद हम अपना हेल्थ कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। अगर लिस्ट में आपको न्यू मेंबर भी ऐड करना है तो उसको भी हम यहाँ लिफ्ट में दिख रहे ऐड न्यू मेंबर पर क्लिक करके ऐड कर सकते हैं। बस यहाँ ध्यान ये रखना होगा कि परिवार के लोगों का नाम तभी जोड़ा जा सकता है। जब परिवार के किसी एक। आप का नाम ऑलरेडी पहले से ऐड होगी।

• रजिस्ट्रेशन और केवाईसी कंप्लीट करने के बाद हमें हेल्थ कार्ड बनाना और डाउनलोड करना है।

हेल्थ कार्ड कैसे डाउनलोड करें।

• इसके लिए हम यहाँ पर स्टेट का नाम, स्कीम का नाम, डिस्ट्रिक्ट का नाम और मोबाइल नंबर एंटर करना होगा और फिर गेट डिटेल्स पर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही आपके गांव या शहर में जीतने भी लोग बेनिफिशरी है। करें

• उनकी डिटेल्स आपको देखने को मिल जायेंगी। यहाँ पर कई लोगों के नाम के आगे आपको कंप्लीटेड स्टेटस दिखाई देगा। इसका मतलब कि उन्होंने अपना हेल्थ कार्ड बनवा लिया है।

• यहाँ आपको हेल्त कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन दिख जाएगा। डाउनलोड करने के लिए हमें अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर एंटर करना होगा। फिर से हमारे पास एक ओटीपी आएगा और ओटीपी मिलने के बाद हमें ओटीपी एंटर करके वेरिफाई।

• प्रोसीड पर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही अपना आयुष्मान हेल्थ कार्ड हम डाउनलोड कर पाएंगे।

इस हेल्थ कार्ड के फायदे।

इस कार्ड से आप किसी भी डॉरमेंट हॉस्पिटल पे 5,00,000 तक की ट्रीटमेंट फ्री करा पाएंगे। इसके साथ कुछ लिस्टेड प्राइवेट हॉस्पिटल्स ने भी हम 5,00,000 तक का इलाज फ्री कर सकते हैं।

अब ये तो पुराना हेल्थ कार्ड है, जबकि सरकार ने कुछ दिनों पहले ही एक नए फॉरमैट जारी किया है। कुछ नहीं फॉरमैट वाले हेल्थ कार्ड को डाउनलोड करने के लिए, आपको यहाँ पर डाउनलोड डीआइओएस 1.0 पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने पर हमें केवाईसी वाले प्रोसेसरों रिपीट करना होगा।

प्रोसेसर कंप्लीट करने के बाद हमारे सामने नया हेल्थ कार्ड अपिअर हो जायेगा। अब इसे डाउनलोड कर सकते हैं हम और फिर कही भी जा आपको इलाज करना है। वहाँ इस कार्ड को अप्लाइ कर सकते हैं। और इससे जुड़ी सारी सर्विसेज और सेवाओं को यूज़ कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ अगर आप इस कार्ड को अपने घर पर डिलीवर करवाना चाहते हैं तो वो भी यहाँ पर डाउनलोड डिलीवरी के ऑप्शन पर क्लिक करके करवा सकते है।


Post a Comment

Previous Post Next Post