How To Start Cyber Cafe Business

how to start Cyber cafe business

आज का ज़माना साइबर दुनिया की तरफ बढ़ रहा है। 

धीरे धीरे आज कंप्यूटर इन्टरनेट के बदल से किया जा रहा है। इसलिए लोग भी आज इंटरनेट से जोड़ना चाहते हैं। 

आज पूरे देश में स्मार्टफोन का बहुत क्रेज है। स्मार्ट फ़ोन पर इंटरनेट का यूज़ करने के बावजूद लोग कंप्यूटर और इंटरनेट का यूज़ करना पसंद करते है। हर किसी के पास लैपटॉप या डेस्कटॉप नहीं होता है। उनकी इस समय को पूरा करते हैं। 

क्या है साइबर कैफे? 

ऐसी जगह जहाँ कोई भी कंप्यूटर के जरिए इंटरनेट तक पहुँच बना सकता है और बदले में यूज़र साइबर कैफे के मालिक शुल्क देता है, चलिए साइबर कैफे बिज़नेस के बारे में जानते हैं, 

साइबर कैफे खोलने के लिए जोगवा इंतज़ार साइबर कैफे के लिए सबसे जरूरी है कमरा जहाँ आप इस बिज़नेस की शुरुआत कर सके तो कहने के लिए कोई भी कपडा चल सकता है। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि लोग आपके साइबर कैफे में ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं तो आपको ये ख्याल रखना होगा। मैं साथ और हवादार होना चाहिए। आप इस बिज़नेस को घर में शुरू कर सकते हैं या फिर किसी कमरे को किराये में भी करना अपने बिज़नेस को रजिस्टर करवाया ।

साइबर कैफे का बिज़नेस कैसा बिज़नेस है?

जिसमें किसी भी तरह की गलती होने पर आपके खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। उससे बचने का एक ही उपाय है आप इस बिज़नेस को नगर परिषद में रजिस्टर करा। 

साइबर कैफे खोलने के लिए जरूरी इक्विपमेंट?

साइबर कैफे बिज़नेस भी इक्विपमेंट बहुत जरूरी है क्योंकि भले ही लोकेशन कितनी भी अच्छी क्यों ना हो पर जरूरी इक्विपमेंट्स के बिना आप इस बिज़नेस को नहीं चला सकते हैं। साइबर कैफे खोलने के लिए डब्ल्यू जो इट इस पीड़ा, इंटरनेट कनेक्शन, प्रिंटर और स्कैनर, इन्वर्टर या जेनरेटर, खुशियां क्यूबिकल बॉक्स जरूरी है। 

साइबर कैफे बिज़नेस पे लागत?

साइबर कैफे का इन्वेस्टमेंट कंप्यूटर उससे जुड़ी इक्विपमेंट से होता है। अब शुरुआत का इन्वेस्टमेंट इस बात पर निर्भर करता है की आप अपना साइबर कैफे कितना बड़ा रखना चाहते हैं। एक छोटी सी साइबर कैफे को शुरू करने के लिए। आपको कम से कम एक या दो कंप्यूटर की जरूरत होगी और आपको प्रिंटर स्कैनर कुछ सीख लेनी होगी। आप 20 से 30,000 में भी बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं। इसके लिए आप इस सस्ता कंप्यूटर या सेकंड हैंड कंप्यूटर जो अच्छी कंडीशन में हो उसे ले सकते हैं।

साइबर कैफे बिज़नेस में मुनाफ़ा? 

वैसे तो हर महीने कितनी कमाई होगी, इस बात करता हैं की बिज़नेस की लोकेशन क्या है? आप हर महीने कम से कम 25 30,000 की कमाई कर सकते हैं हैं। 

साइबर कैफे बिज़नेस के लिए कुछ जरूरी टिप्स साइबर कैफे में किसी भी यूज़र को सिस्टम यूज़ करने के लिए देने से पहले उसका पहचान पत्र आपके पास जरूर रखें। किसी के पास पहचान पत्र नहीं है तो साइबर कैफे के मालिक को मोबाइल फ़ोन से उसकी फोटो खींच कर अपने रिकॉर्ड में रखने होगी। साइबर कैफे के मालिक के पास एक लॉग रजिस्टर्ड होना चाहिए जिसपर ये यू सर का नाम, पता, फ़ोन नंबर लिख सके। इस लॉजिस्टिक की एक सॉफ्ट कॉपी करा के हर महीने लाइसेन्सिंग एजेंसी के पास जमा करनी पड़ेगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post